सिलीगुड़ी: पुलिस के जाल में फंसा अंतरराष्ट्रीय स्तर का जालसाज | जाटियाकाली संलग्न सन्यासीकाटा का निवासी सब्बीर अली के जाटियाकाली बाजार में स्थित मोबाइल, जेरॉक्स की दुकान में अचानक गुरुवार की दोपहर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एनजेपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दुकान की तलाशी ली और सिम बॉक्स, फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ मशीनों को बरामद की किया गया | सब्बीर को शुक्रवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और जानकारी मिली है कि, एनजेपी थाने की पुलिस द्वारा 14 दिनों की रिमांड की अर्जी दी गई।
सिलीगुड़ी: बागडोगरा क्षेत्र के बूढ़ी बालासन क्षेत्र में सड़क हादसा | जानकारी अनुसार धन बहादुर दर्नाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ वाहन से सिलीगुड़ी में डॉक्टर के पास जा रहे थे, तभी अचानक धन बहादुर दर्नाल को चक्कर आने लगा, जिसके बाद उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल के डिवाइडर से जा टकराया | घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पाकर बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
जलपाईगुड़ी: हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का घेराव कर विरोध जताया.
कूचबिहार: शीतलकूची में फिर से गोलीबारी | जानकारी अनुसार शीतलकूची ब्लॉक के लालबाजार ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अनिमेष रॉय पर बदमाशों ने फायरिंग किया | इस घटना में उन्हें घुटने के ऊपर गोली लगी,फिलहाल कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
माल बाजार: माल बाजार के सुभाष मोड़ इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल के सामने सरकारी जमीन पर अवैध रूप दुकानें खोली गई थी और इन दुकानों को लेकर व्यापारियों को कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा था | व्यापारी संगठन की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट में एक मामला दर्ज किया गया था, उस मामले में 14 मई को सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने पांच दुकानों को हटाने का आदेश सुनाया | हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज सड़क किनारे इन पांच दुकानों को तोड़ दिया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)