सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर परिषद के बिजली वितरण विभाग के साथ व्यापक चर्चा की, देखा जाए तो,बिजली सेवा को भूमिगत करने का विचार सबसे पहले सिलीगुड़ी के मेयर ने लिया था | आज के हुए इस बैठक में मेयर ने कहा कि, पहले चरण में सेवक रोड पर करीब 8 कि.मी तक यह सेवा शुरू की जाएगी, बाद में शहर के 17 वार्डों में करीब 35 कि.मी बिजली केबल सेवा भूमिगत रूप से शुरू किया जाएगा |
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कल फूलबाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक कंटेनर को रोका और कंटेनर की तलाशी लेने पर 26 गाय बरामद किया गया | बताया जा रहा है कि, उन गायों को तस्करी के लिए असम ले जाया जा रहा था | पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
सिलीगुड़ी: एस एफ रोड सौंदर्यीकरण के मद्देनजर फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां व्यापारी अपनी दुकान लगा सकेंगे, लेकिन आज व्यपारियों में नाराजगी देखने को मिली, उन्होंने आज विरोध जताते हुए कहा कि, फूड स्टॉल को उनके दुकान के सामने लगा दिया गया है जिससे उनकी दुकान नहीं दिख रही है और उन्हें नुकसान हो रहा है | आज वहां स्थित व्यापारियों ने अपने व्यापार को बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गए | वहीं इस मामले को लेकर जब सिलीगुड़ी मेयर गौतम देब से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अभी कोई स्टॉल नहीं शुरू किया गया है बस वहां पर स्टॉल निर्माण किया जा रहा है | साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बारे में व्यापारियों से चर्चा की जाएगी |
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में एक महिला रिसर्च स्कॉलर की अस्वाभाविक मृत्यु के मामले में प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लहार को निष्कासित करने और सजा देने की मांग को लेकर एबीवीपी ने आज उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में 24 घंटे हड़ताल का आह्वान किया |
सिलीगुड़ी: बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में आरएसपी की दार्जिलिंग जिला कमेटी सड़क पर उतर आई | सोमवार को बिजली दर में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए संगठन ने सिलीगुड़ी के प्रधाननगर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा |
जलपाईगुड़ी: सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे धुपगुड़ी महकमा अंतर्गत देवमाली माईचका ब्रिज संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद काफी देर तक यातायात बाधित हुई, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से यातायात सामान्य हो गया | शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी |
सिक्किम: दस माइल तारखोला क्षेत्र में एक ट्रक और यात्रियों से भरे चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर एक की मृत्यु और बच्चें समेत दस लोग घायल |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)