January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

पहाड़ में बारिश से NH-10 फिर से बंद!सिक्किम और अलीपुरद्वार में रेड अलर्ट!

इस समय देश के कई इलाकों में बारिश, भूस्खलन, बिजली गिरने, बादल फटने इत्यादि की घटनाएं घट रही है. हिमाचल प्रदेश में एक रात में ही कई स्थानों पर बादल फटा है. जयपुर में बारिश ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश के कारण जान माल का भारी नुकसान हुआ है. यह बारिश देश के लगभग सभी भागों में हो रही है. परंतु बंगाल, सिक्किम और दार्जिलिंग पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सिक्किम और दार्जिलिंग पहाड़ में बारिश ने एक बार फिर से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. जिसके कारण NH10 का वैकल्पिक रूट भी कई स्थानों पर तबाह हो चुका है. सिलीगुड़ी से पहाड़ का सीधा रास्ता बंद है. दार्जिलिंग, कालिमपोंग इत्यादि क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन अपने कार्य में जुट गया है. दूसरी तरफ सिक्किम में भी लगातार बारिश हो रही है. वहां चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर बंगाल के कई जिले भी भारी वर्षा से दो-चार हो रहे हैं. सिलीगुड़ी में छिटपुट बारिश हो रही है.

कालिमपोंग जिले में हो रही बारिश से पहाड़ दरकने की घटनाएं बढ़ गई है. लगातार भूस्खलन के चलते कालिमपोंग के संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहां NH-10 का वैकल्पिक रूट भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है. कालिमपोंग से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले मार्ग रेसि, पेडोंग, अलगरा, लावा, गोरुबथान इत्यादि इलाकों में सड़क की भारी तबाही हुई है.

कालिमपोंग के जिला मजिस्ट्रेट श्री बाल सुब्रह्मण्यम T ने एक अधिसूचना जारी कर जान माल की रक्षा के लिए कई वैकल्पिक रूटों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. चित्रे से सेतीझोरा के बीच वाया NH10 होकर आवागमन करने वाले सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी तरह से रविझोड़ा और तीस्ता बाजार के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. 8 टन से ज्यादा भारी मालवाहक ट्रक गोरुबथान पंदारा और कालिमपोंग भाया लावा के बीच नहीं चलेंगे. इसी तरह से अलगरा को भी अगले आदेश तक बंद किया गया है.

रवि झोरा से तीस्ता बाजार के बीच SH 12 वाया पेशोक दार्जिलिंग की ओर आवागमन करने वाले सभी तरह के हल्के भारी वाहनों को बंद कर दिया गया है. सभी तरह के यात्री वाहन जिनमें जीप, टैक्सी, टाटा सुमो इत्यादि भी शामिल है, चित्रे से लेकर सेतीझोड़ा के बीच NH10 पर आवागमन नहीं कर सकेंगे. 4 अगस्त से चित्रे से सेतीझोड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक केवल हल्के वाहन जैसे प्राइवेट, सरकारी, आपातकालीन गाड़ियां ही चल सकेंगी.

अधिसूचना में कहा गया है कि सेतीझोड़ा, सेल्फीडाढा, ब्रिक डाढा, 27 माइल, लिखूभीर और अंधेरी में सिंगल लाइन ट्रैफिक रहेगा. रेषि, पेदोंग, अलगरा, लावा, गोरुबथान होकर सिलीगुड़ी आने जाने वाले सभी मालवाहक ट्रक, बस और दूसरे वाहनों को जो 8 टन से ऊपर के हैं, उन्हें कालिमपोंग जिला मजिस्ट्रेट की अधिसूचना का पालन करना जरूरी है. सभी छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट की जानकारी दी गई है. वे रंगपु से मनसोंग, 17 माइल, अलगरा, लावा, गोरुबथान होकर सिलीगुड़ी आवागमन कर सकेंगे. इसी तरह से कालिमपोंग से सिलीगुड़ी जाने वाले सभी छोटे वाहन रेली ,समथार, पांबू होकर आवागमन कर सकेंगे.

सिलीगुड़ी और सिक्किम के बीच सीधा सड़क संपर्क कट गया है. NH-10 भूस्खलन के चलते पिछले एक महीने से बंद था. एक दिन पहले ही इस सड़क पर आवाजाही शुरू हुई थी. अब इस मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. गंगटोक स्थित मौसम केंद्र के अधिकारी गोपीनाथ राहा के अनुसार सिक्किम में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. यहां चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सिक्किम के सभी 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 3 अगस्त को गंगटोक और नामची जिले में भारी बारिश होगी जबकि 4 अगस्त को गेजिंग और मंगन जिले में भारी बारिश की संभावना है.

सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. अलीपुरद्वार से मिली जानकारी के अनुसार वहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह से पहाड़ से लेकर समतल तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *