बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 10 खुल चुका है | देखा जाए तो पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना घटित हो रही है और इस भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 10 क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिसके लिए पर्यटक उद्योग के साथ विभिन्न व्यापार को काफी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर छोटे वाहनों की आवाजाही पर हरी झंडी दिखा दी गई है | लेकिन यह रास्ता इतना भयानक स्थिति में है कि, वाहन चालक जब इस रास्ते से गुजर रहे हैं, तो यहां के भयानक मंजर को देखकर उनका गला डर से सूख रहा है, चारों तरफ बड़ी-बड़ी चट्टानें बिखरी पड़ी हैं, सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, लोक निर्माण विभाग ने निर्देश दिया है, अभी इस मार्ग में सिर्फ छोटे वाहन ही आवाजाही कर सकते है, बड़े वाहनों और भारी माल वाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करना होगा | आज सुबह से ही इस सड़क में छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है और राष्ट्रीय राजमार्ग 10 खुलने से पर्यटन क्षेत्र के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)