सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए रात्रि रेल सेवा जल्द शुरू की जाएगी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में कार्यवाही करने का आदेश दिया है | बता दे कि, सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष कई बार सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए रात्रि रेल सेवा शुरू करने की मांग कर चुके हैं और आखिरकार उनके मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रतिक्रिया देते हुए जल्द कार्यवाही करने का आदेश दिया है , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सिलीगुड़ी भाजपा विधायक शंकर घोष ने आभार व्यक्त किया | देखा जाए तो बंगाल में कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी महत्वपूर्ण शहर है लेकिन फिर भी इसके बावजूद रात्रि के लिए सिलीगुड़ी से कोलकाता जाने वाली ट्रेन सेवा नहीं है, जिसके कारण अक्सर शहरवासी समस्या से घिर जाते हैं , वहीं विधायक ने रात्रि 10:30 के बाद रेल सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था और उनकी इस मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक जानकारी को एकत्र करने का आदेश दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)