सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के यातायात विभाग ने अब सिलीगुड़ी शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कमर कसली है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने कई ऐसे नियम कानून बनाए हैं, लेकिन फिर भी सिलीगुड़ी में लगातार जाम की समस्या बढ़ रही है | वहीं इस जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने टोटो को लेकर भी कई नियम बनाए हैं, लेकिन कुछ टोटो चालक ट्रैफिक के इस नियम को अनदेखा कर रहे हैं |
एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर के टोटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उन्होंने अपना उग्र रूप दिखाया | बता दे कि, शहर में ट्रैफिक जाम के नियंत्रण के लिए टोटो को स्टीकर के माध्यम से उनके रूट को बांट दिया गया है, फिर भी कुछ टोटो चालक इन नियमों को नहीं मान रहे हैं और मुख्य मार्ग पर बिना नंबर के टोटो पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी कुछ टोटो चालक ट्रैफिक के नियम को अनदेखा कर अपनी मनमानी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अब इन टोटो के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है, आज भी सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई ऐसे टोटो चालक को गिरफ्तार कर जुर्माना लगाया, इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि, भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)