सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) को एक बार फिर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। डीडी अधिकारियों ने माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी इलाके से कुख्यात मादक पदार्थ के डीलर बापी सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। छापेमारी में बापी सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से लाखों रुपए के मादक पदार्थ और भारी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि, बापी सिंह पर पहले भी कई मादक पदार्थ तस्करी के आरोप है। वह इलाके में मादक पदार्थ तस्कर का जाना-माना चेहरा था। पुलिस लंबे समय से उस पर नजर रख रही थी। आखिरकार डीडी की एक विशेष टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल रही।
इस घटना से माटीगाड़ा और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया । पुलिस का दावा है कि, इससे एक बड़े मादक पदार्थ के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | सिलीगुड़ी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, मादक पदार्थ के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। हमारा मुख्य लक्ष्य शहर को नशा मुक्त बनाना है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)