सिलीगुड़ी: देखा जाए तो देश के लगभग सभी महानगरों में विद्युत केबल सेवा भूमिगत है, परिणामस्वरूप इस विद्युत केबल सेवा के माध्यम से उन शहरों में कई दुर्घटनाओं को रोका गया है। अब सिलीगुड़ी शहर भी इस विचार के साथ आगे बढ़ने को तैयार है | बिजली वितरण विभाग पहले से ही काम की प्रगति को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम, पीएचई और अन्य विभागों के साथ चरण-दर-चरण बैठ कर रहा है।
सोमवार को भी सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर परिषद के बिजली वितरण विभाग के साथ व्यापक चर्चा की, देखा जाए तो,बिजली सेवा को भूमिगत करने का विचार सबसे पहले सिलीगुड़ी के मेयर ने लिया था | आज के हुए इस बैठक में मेयर ने कहा कि, पहले चरण में सेवक रोड पर करीब 8 कि.मी तक यह सेवा शुरू की जाएगी, बाद में शहर के 17 वार्डों में करीब 35 कि.मी बिजली केबल सेवा भूमिगत रूप से शुरू किया जाएगा | मेयर गौतम देब ने उम्मीद जताते हुए है कि, यह काम जून महीने में शुरू हो सकता है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)