सिलीगुड़ी: क्रिकेट यह वो खेल है जिसके प्रति लोगों की दीवानगी देखने लायक होती है, क्रिकेट खेलने से लेकर क्रिकेट देखने तक का भरपूर आनंद एक क्रिकेट प्रेमी लेना चाहता है और ऐसे बहुत से युवा है जो क्रिकेट के जरिए अपने क्षेत्र, अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं । लेकिन ऐसे बहुत से युवा है जिनकी आर्थिक स्थिति और जिन्हें सही तालीम न मिलने के कारण उन्होंने अपने सपने को चूर-चूर होते देखा, हुनर होने के बावजूद वो सारी सुविधाएं उन्हें नहीं मिली जिसके कारण वे अपने हुनर और खेल के प्रति समर्पित भावनाओं को उजागर कर नहीं पाए । बता दे, अब क्रिकेट अकादमी की शुरुआत हो चुकी है , जिसके जरिए आने वाली पीढ़ी को ऐसी बहुत सी सहूलियत, तालीम और मौके मिलेंगे जिससे वो अपने इस हुनर को सामने ला सकेंगे। बता दे कि, सिलिगुड़ी वार्ड नंबर 2 बाघाज्योतिन के मुक्ता मंच मैदान में आज क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गई और इस उद्घाटन में 60 से 70, 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चें शामिल हुए। इस दौरान इस कार्यक्रम के उद्घाटन में वार्ड नंबर 2 के पार्षद, बोरो चेयर पर्सन गार्गी चटर्जी क्रिकेट महकमा क्रीड़ा परिषद के पूर्व सचिव मनोज वर्मा एवं प्रसिद्ध क्रिकेट कोच अभिषेक सिकदर मौजूद हुए, वे इस अकादमी के जरिए मध्यवर्गीय व आर्थिक स्थिति से पिछड़े उन बच्चों को मौका देने का प्रयास कर रहे है, जो क्रिकेट में आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे, यहां कम शुल्क में ही बच्चों को वह सारी सहूलिया और तालीम दी जाएगी जिसके जरिए वे क्रिकेट के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे, इस अकादमी में वार्ड के अलावा आसपास के क्षेत्र के बच्चे भी कम शुल्क में क्रिकेट की तालीम हासिल कर सकते हैं ।
लाइफस्टाइल
उत्तर बंगाल
खेल
सिलीगुड़ी
अब बच्चों को दी जाएगी क्रिकेट की तालीम!
- by Gayatri Yadav
- June 29, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2353 Views
- 3 months ago

Share This Post:
Related Post
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025