अनित थापा – जीटीए को और शक्तिशाली बनाना चाहिए !
बिमल, अजय और विनय के बीच अब भी अंत:कलह जारी !
राज्य सरकार के बिना पहाड़ में नहीं होगा विकास !
सिलीगुड़ी: कल रोशन गिरि ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी थी कि गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा जीटीए समझौते से हस्ताक्षर को वापस लेगी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है | तब से पहाड़ की राजनीति में भूचाल सा आ गया है | कल जहां इस मामले को लेकर तृणमूल नेता और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने व्यंगात्मक कटाक्ष किए, तो वहीं दूसरी ओर सीपीएम के दिग्गज नेता अशोक भट्ट्चार्य ने भी व्यंगात्मक प्रतिक्रिया दी थी | आज इस मुद्दे पर अनीता थापा ने संवाददाता से मुखातिब होते हुए बताया कि यह सब बस हवा की बातें हैं, रोशन गिरी का जीटीए के मुद्दे पर बोलना कोई असर नहीं डालता | उन्होंने यह भी कहा की बिमल गुरुंग, अजय एडवार्डस और विनय तमांग के बीच अब भी अंत:कलह जारी हैं | उन्होंने यह भी कहा की अजय एडवार्डस दार्जिलिंग में खुदका वोट बचा नहीं पाए आगे और क्या करेंगे ये वही जाने | इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के सहयोग के बिना पहाड़ में उन्नति नहीं हो सकती | जीटीए को और शक्तिशाली बनाना चाहिए | गोर्खालैंड के मुद्दे पर भी अनित थापा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की गोर्खालैंड के नाम पर पहाड़ को जलता नहीं देख सकते, अब वह पहाड़ पर सिर्फ विकास चाहते हैं |