कालिम्पोंग: पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद आए दिन महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं घटित होती रहती है, जिसको लेकर अब राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और इन्हीं सवालों पर पूर्णविराम लगाने के लिए पिंक पेट्रोलिंग वैन की शुरुआत की जा रही है | कालिम्पोंग दारा में पिंक पेट्रोलिंग वैन का उद्घाटन किया गया | आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कालिम्पोंग के जिला पाल बालासुब्रमणिय टी की उपस्थिति में, कालिम्पोंग एस पी श्री हरी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर पिंक वैन का उद्घाटन किया | इस पिंक पेट्रोलिंग वैन के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि शहर की महिलाएं खुदको सुरक्षित महसूस करें और उनके साथ किसी तरह की आपराधिक घटना घटित ना हो |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)