सिलीगुड़ी में संपर्क सड़कों की हाल अत्यंत खस्ता है. हर साल बरसात के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सड़कों की मरम्मति का काम किया जाता है.अनेक वार्डों में तो वहां के नागरिक और पार्षद खुद अपने पैसों से ही सड़क पुनर्निर्माण का कार्य करते हैं. जबकि अधिकांश वार्डो में स्थानीय पार्षद और सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से यह कार्य होता है. छठ पूजा सर पर है. सड़कों की हालत खराब है. ताकि छठ व्रतियों को घाट पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो, सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में अस्थाई रूप से सड़क मरम्मति का कार्य करवाया जा रहा है.
सिलीगुड़ी में हर शनिवार को मेयर का जनता दरबार लगता है. जिसका नाम टॉक टू मेयर है इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के नागरिक अपनी समस्या को लेकर सीधे मेयर से बात करते हैं और मेयर उसका संतोषजनक जवाब भी देते हैं. सिलीगुड़ी में यह कार्यक्रम काफी सफल भी रहा है. क्योंकि अनेक पीड़ित व्यक्तियों ने इसका फायदा भी उठाया है. पिछले कई दिनों से मेयर के जनता दरबार में अधिकांश इस बात की शिकायत आती है कि सिलीगुड़ी की सहायक अथवा संपर्क सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता है, इसका पुनर्निर्माण कब होगा?
सबसे बड़ी चिंता की बात तब हो जाती है, जब स्कूलों की सड़क की अवस्था शोचनीय हो जाती है. विद्यालय के निकट संपर्क सड़कों की हालत खराब होने पर कभी भी अनहोनी अथवा दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है. अनेक निजी स्कूलों के पास स्थित सड़कों की हालत अत्यंत खराब है. स्कूल बसों को स्कूल गेट तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बस में बच्चे भी बैठे रहते हैं. जब बस हिचकोले खाती है तो बच्चे भी एक बार डर जाते हैं. डॉन बॉस्को समेत सिलीगुड़ी के एक दर्जन स्कूलों की सड़क की हालत किसी से छिपी नहीं है.
आज एक बार फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर का ध्यान इन बातों की ओर आकर्षित किया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के पास इस बात की पक्की सूचना है कि संपर्क सड़कों में ट्रकों अथवा मालवाहक वाहनों के घुसने के कारण ही सड़क की हालत खस्ता हुई है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर के पास पहले से भी शिकायतें मिल रही है. आज एक शिकायतकर्ता के प्रश्न के जवाब में मेयर ने कहा कि इसका स्थाई बंदोबस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि सभी गलियों और सहायक सड़कों पर ट्रकों अथवा मालवाहक वाहनों को घुसने से रोकने के लिए एक बड़ा गेट लगाया जाए.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम इस पर विचार कर रही है. खासकर स्कूलों की गलियों अथवा सड़कों पर ट्रकों अथवा मालवाहक वाहनों को घुसने से रोकने के लिए सड़क के मुख्य द्वार पर मुख्य सड़क पर उच्च प्रतिबंधित गेट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी गलियों अथवा सहायक संपर्क सड़कों पर केवल स्कूल बसों को घुसने की इजाजत होगी. इसके अलावा अन्य सभी प्रकार के मालवाहक वाहन को मुख्य रोड पर ही रोक दिया जाएगा.
अगर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर के बयान पर भरोसा किया जाए तो बहुत जल्द सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों की बस्तियों मे एंट्री पॉइंट पर उच्च प्रतिबंधित गेट लगाए जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो इससे स्थानीय नागरिकों की शिकायत दूर हो जाएगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मालवाहक वाहनों अथवा ट्रकों के इन सड़कों पर चलने से सड़क जल्दी खराब हो जाती है. खराब अथवा खस्ता सड़कों पर अधिकतर दुर्घटनाएं होती है. अगर ऐसा होता है तो स्थानीय नागरिकों तथा बच्चों की अधिक सुरक्षा हो सकेगी और दुर्घटना होने की आशंका भी टल जाएगी. लेकिन यह सब कब होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.