सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया | बता दे कि,शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए भक्ति नगर थाने की सादे वर्दी की पुलिस ने इस्कॉन मंदिर रोड स्थित मोबाइल फोन की दुकान से हुई चोरी का मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमित शेरपा और वह बोतल कंपनी इलाके का निवासी बताया गया है। जानकारी मिली है कि, आरोपी अमित ने पिछले सोमवार को इस्कॉन रोड स्थित बांसझाड़ मोड़ पर एक मोबाइल फोन की दुकान में दुस्साहसिक चोरी की थी। देर रात बारिश का फायदा उठाकर वह मोबाइल की दुकान की टीन की छत काटकर अंदर घुस गया। सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, सिर पर टोपी और पैरों में मोजे थे। सोमवार की सुबह दुकान मालिक बप्पा बिश्वास ने जैसे ही दुकान खोली, उन्हें चोरी की जानकारी मिली, दुकान मालिक ने तुरंत भक्तिनगर पुलिस थाने को फोन कर घटना की सूचना दी। शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू की गई और 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल हुई। अमित शेरपा को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)