सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।
16 अप्रैल को गुपत सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनजापुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 137 बटालियन के बीओपी चकगोपाल के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक रजाक अली (44 वर्ष) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी बाइक पर कमालपुर से काशियाडांगा गांव की ओर जा रहा था | उसके बाइक के कैविटी से 4574 प्रतिबंधित टैबलेट बरामद किया गया | जिससे वह भारत से बांग्लादेश में तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था। जब्त सामानों के साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक को पीएस हिली को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के साथ, 14 से 17 अप्रैल तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया, जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए, विभिन्न सीमा क्षेत्रों से 06 मवेशी, 818 बोतल फेंसेडिल ग्रुप सीरप, 4574 प्रतिबंधित टैबलेट और अन्य वर्जित सामान जब्त किया गया। जब्त सामानों की कुल कीमत रु28,74,626/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था ।
जुर्म
प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- April 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 530 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
arrested, siliguri, SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION, WEST BENGAL, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
रेत से भरे ट्रक की चपेट में आया युवक,
September 5, 2025
arrested, ssb, उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी
भारत में फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी इंडोनेशियाई
September 5, 2025
jalpaiguri, crime, newsupdate, sad news
पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हुआ पति
September 4, 2025
bangladesh, bangladeshi, bsf, india, indo-nepal border, siliguri, smuggling, ssb
भारत-नेपाल सीमा पर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार !
September 3, 2025