January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के चर्चित हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई !

सिलीगुड़ी: एनजेपी थाने की पुलिस ने 1 नवंबर को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत राजहोली हत्याकांड मामले में एक आरोपी को इस्लामपुर के रायगंज से गिरफ्तार किया | बता दे कि, 1 नवंबर को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत राजहोली में कुछ बदमाशों ने मोहम्मद जहुरी नामक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी थी | आरोप है कि, मोहम्मद जुहीर से कुछ बदमाशों ने रुपए की मांग की, लेकिन जब उन्होंने देने से मना कर दिया, तो उन बदमाशों ने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी | इस मामले को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी | पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था | लेकिन फिर भी पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा था और न्यू जलपाईगुड़ी थाने के सामने प्रदर्शन भी किया गया था | आखिरकार पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए, इस्लामपुर के रायगंज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया और सिलीगुड़ी पहुंची | आज आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *