सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी चंपासरी गेस्ट हॉउस में एएसआई (उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण) पर एक दिवसीय स्व-संकलन शिविर का आयोजन किया गया | यह आयोजन एनएसएसओ, फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, सिलीगुड़ी, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया था। इस शिविर में एम.के.गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आशीष कुंडू, श्रीमती पवित्रा सेवा, पंकज लामा, राकेश शर्मा, चिरंजीत मालो व अन्य उपस्थित हुए थे |
एएसआई शिविर की शुरुआत मानस कुमार गुप्ता, एस.एस.ओ. के भाषण के साथ किया गया । इसके बाद सौरभ सिंह वर्चुअल तरीके के से इस शिविर से जुड़े, वही पंकज लामा एसएसओ द्वारा एएसआई योजना के अवलोकन और रिटर्न भरने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। इसके अलावा सिलीगुड़ी के सभी अधिकारियों को एएसआई रिटर्न के स्व-संकलन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस शिविर में विभिन्न एएसआई इकाइयों के लगभग 48 प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।
शिविर के अंत में वहां उपस्थित इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ एक फीडबैक सत्र आयोजित किया गया, इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
एएसआई पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
- by Gayatri Yadav
- February 13, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4048 Views
- 10 months ago