सिलीगुड़ी: सेवक रोड स्थित एक फर्नीचर दुकान के मालिक के मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार | जानकारी अनुसार दुकान के मालिक की व्यस्तता का फायदा उठाकर बदमाश ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुब्रत मजूमदार बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर सुब्रत दुकान के आसपास घूम रहा था, उस दौरान दुकान का मालिक किसी ग्राहक को सामान दिखाने में व्यस्त था, तब सुब्रत ने मौका पाकर तीन मोबाइल चोरी किए और फरार हो गया | इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई, वहीं शिकायत के आधार पर सुब्रत को सोमवार रात भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)