December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति घायल !

सिलीगुड़ी: बाइक और मालवाहक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर | जानकारी अनुसार यह घटना राजगंज के सुखानी इलाके में घटित हुई |
एक सिविक भोलेन्टियर सुबह बाइक से काम पर जाने के दौरान मालवाहक ट्रक से टक्करा गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल सिविक भोलेन्टियर का नाम जहीर अली (30) और वो सौदाविता इलाके का निवासी बताया गया है । घायल को पहले राजगंज ग्रामीण अस्पताल और बाद में उसे सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *