सिलीगुड़ीः बिहारी कल्याण मंच सिलीगुड़ी माध्यमिक परीक्षा से पहले छात्रों के लिए विभिन्न विषयों में अध्ययन का आयोजन करता है। इस साल मंच ने रविवार को शहर के गुरुंगबस्ती में निवेदिता रोड स्थित एक स्कूल में यह पहल की। सप्ताह में तीन दिन हिंदी भाषी छात्रों के साथ-साथ बंगाली भाषी छात्रों के लिए अंग्रेजी और गणित के सभी विषय उपलब्ध कराए जाएगा । इस शिविर से गरीब परिवारों के छात्र नि:शुल्क अध्ययन कर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। दरअसल, शहर के 47 वार्डों के करीब 250 विद्यार्थियों को यह सुविधा मिल रही है। बिहारी कल्याण मंच की यह पहल उन सभी परिवारों को ध्यान में रखकर की जा रही है, जो स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बाहर के ट्यूटर्स के भरोसे पढ़ाई नहीं कर सकते। हालांकि पिछले वर्षों में संक्रमण के चलते यह पहल दो साल तक रुकी रही, लेकिन इस साल पिछड़े हुए परिवारों को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए यह पहल की गई। इस दिन गुरुंगबस्ती के एक निजी स्कूल में यह कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में बिहारी कल्याण मंच के अध्यक्ष बिपिन बिहारी गुप्ता, संपादक करमबीर सिंह सहित बिपिन गुप्ता, वार्ड नंबर 40 के पार्षद राजेश प्रसाद समेत कई शिक्षक व वकील मौजूद थे।
लाइफस्टाइल
माध्यमिक परिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन
- by Gayatri Yadav
- December 18, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 186 Views
- 9 months ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में भी मनाया जाएगा विश्व पर्यटन दिवस !
September 26, 2023