8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 8:00 बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई. अब तक मतगणना के रुझानों से पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस अन्य दलों से काफी आगे चल रही है. अब तक के मतगणना रुझानों से पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा को 361 सीटों पर बढ़त हासिल है. सीपीएम 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है.
पंचायत समिति की 261 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है. यही हाल जिला परिषद की सीटों का भी है. जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है. जबकि भाजपा और कांग्रेस का यहां खाता नहीं खुल पाया है.जहां-जहां तृणमूल कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है, वहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जश्न मनाने में जुट गए हैं. वोटों की गिनती जारी है.
मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लगा दी गई है ताकि किसी तरह का कोई उपद्रव अथवा हंगामा नहीं हो सके. मतगणना केंद्रों के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. राज्य के 22 जिलों में 767 स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं. इनमें से कुल 339 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्रों की संख्या सबसे अधिक है. यहां 28 केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती हो रही है. किसी भी तरह के हंगामे अथवा गुंडों पर कड़ी नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं.
राज्य सशस्त्र बल और केंद्रीय बल दोनों पूरी तरह सतर्क हैं. प्रत्येक मतगणना केंद्रों पर एक कंपनी केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. इसके बावजूद कई इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आ रही है. मतगणना केंद्रों के अंदर रिटर्निंग ऑफिसर ,काउंटिंग ऑफिसर के साथ बीडीओ, सहायक मतगणना अधिकारी आदि मौजूद है.
पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में स्ट्रांग रूम की संख्या इस प्रकार है: दार्जिलिंग 5 ,कालिमपोंग 4 ,अलीपुरद्वार 6, उत्तर दिनाजपुर 8 ,दक्षिण दिनाजपुर 8, दक्षिण 24 परगना 28 ,मुर्शिदाबाद 26, पूर्वी मेदनीपुर 25, पूर्वी वर्धमान 23, उत्तर 24 परगना 22, पश्चिमी मेदनीपुर 21 ,बांकुरा जिला 22 ,पुरुलिया 20 ,बीरभूम जिला 19, नादिया जिला 18, हुगली जिला 18, मालदा 15 ,हावड़ा में 14 जबकि कूचबिहार में 12 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. वही जलपाईगुड़ी जिले में 10 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. पश्चिमी वर्धमान में 8 स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं.
नतीजों के लिए आम जनता को अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि कई इलाकों में मतगणना का काम धीमी गति से चल रहा है.