नाबालिका की मृत्यु पर गरमाई राजनीति !
राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगा रहें आरोप !
पापिया घोष ने दिया आश्वासन दोषियों को मिलेगी सजा !
सिलीगुड़ी: तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष ने आरोप लगाया की चंपासारी इलाके की नाबालिका का सड़ा-गला शव मिलने पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है, यह पार्टी दोषियों का समर्थन कर रही है, गुरुवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष मृतक नाबालिका के घर पहुंची और भाजपा पर आरोप लगाए | पापिया घोष मृतक नाबालिका के परिजनों से मिली और आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों को सजा दिलाने की व्यवस्था करेगा | गौरतलब है कि हाल ही में आठ दिनों तक लापता रहने के बाद सुकना के जंगल से स्कूली छात्रा का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया था | गायब होने वाले दिन के सीसीटीवी कैमरे से पता चलता है कि नाबालिका पड़ोसी के साथ बाइक पर गई थी, तभी से परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहें हैं। पापिया घोष ने कहा कि माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के विधायक इस मुद्दे पर राजनीति कर रहें हैं, उन्होंने सवाल किया की, नाबालिका के लापता होने पर विधायक ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?