अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जरा रुकिए क्योंकि हो सकता है कि आपकी ट्रेन को रद्द कर दिया गया हो. केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि देशभर में अनेक ट्रेनों को रद्द किया गया है. आपको जानना जरूरी है कि किन-किन रेलगाड़ियों को रेलवे ने फिलहाल रद्द किया है.
पश्चिम बंगाल और झारखंड की यात्रा के लिए फिलहाल पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें से गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस,वास्कोडिगामा जसीडीह और जसीडीह वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है. अगर इन रेलगाड़ियो मे आपका टिकट है तो यह खबर आपके लिए काफी आवश्यक है. गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. वास्कोडिगामा जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी.जसीडीह वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 सितंबर को नहीं चलेगी. कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 15 सितंबर तक नहीं चलेगी. जबकि वास्कोडिगामा और कुलेम के बीच चलने वाली ट्रेन 30 दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. यह 20 अगस्त से ही नहीं चल रही है और 18 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
उपरोक्त के अलावा सूरत छपरा क्लोन स्पेशल ट्रेन 18, 25, 2 अक्टूबर तथा 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी. रामपुरहाट जसीडीह पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा जसीडीह रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक नहीं चलेगी. टाटानगर से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर ,27 सितंबर ,2 अक्टूबर, 4 अक्टूबर, 9 अक्टूबर तथा 11 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी. अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस 20 सितंबर, 22 सितंबर ,27 सितंबर, 29 सितंबर, 4 अक्टूबर ,6 अक्टूबर ,11 अक्टूबर तथा 13 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी.
संबलपुर बनारस एक्सप्रेस 20 सितंबर, 24 सितंबर, 27 सितंबर ,1 अक्टूबर, 4 अक्टूबर ,8 अक्टूबर तथा 11 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी. कैंसिल की जाने वाली गाड़ियों में रांची बनारस एक्सप्रेस, बनारस संबलपुर एक्सप्रेस, बनारस रांची एक्सप्रेस ,शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस शामिल है, जो अलग-अलग तिथियों को कैंसिल रहेगी. अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर और एक तथा 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी. पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर, 3 अक्टूबर तथा 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी. उदयपुर सिटी और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस 20 सितंबर, 27 सितंबर, 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को नहीं चलेगी. बरूनी मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22, 29 सितंबर और 6 तथा 13 अक्टूबर को नहीं चलेगी. उपरोक्त के अलावा और भी कई ट्रेनों को भिन्न-भिन्न तिथियो में रद्द किया गया है.
ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यात्रा करने से पहले इसकी जानकारी रेलवे ऐप अथवा आईआरसीटीसी से कर लें. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तथा रूट पुनर्निर्माण को लेकर रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.