पर्यटकों के मांग को ध्यान में रखते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में नई सेवा को जोड़ा गया है। डीएचआर द्वारा मॉर्निंग जॉय राइड का उद्घाटन किया गया है। बता दे कि, यह ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 7:15 पर यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। खुद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने इस नई परिसेवा का उद्घाटन किया। इसी के साथ स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी काफी उत्साहित हैं।
खास बात यह भी है कि, नये जॉय राइड में स्थानीय स्कूल के बच्चों के लिए कुछ महीने के लिए एक कोच को रिजर्व रखा गया है। दार्जिलिंग स्टेशन मैनेजर से बात कर लोग इस परसी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)