वर्तमान में सिलीगुड़ी के तापमान का हाल ऐसा है कि सुबह 9:00 बजे के बाद ही लोगों को घर से छाता लेकर निकलना पड़ता है. दिनों दिन गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि एक-दो दिनों में या तो बरसात होगी या फिर आंधी तूफान के आसार होंगे. परंतु मौसम विभाग से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है. उल्टे अगले हफ्ते से सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मालदा में घटी घटना के बाद ,जिसमें वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई, के बाद सिलीगुड़ी वासी गर्मी सहन करने के लिए तो तैयार हैं परंतु आंधी और वज्रपात की आशंका मात्र से ही घबराने लगते हैं. आपको बता दें, मालदा जिले में गुरुवार को अलग-अलग स्थान पर वज्रपात की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई . तीन लोग तो बुरी तरह झुलस गए हैं. भीषण गर्मी के बाद गुरुवार की दोपहर वहां आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई.
मालदा जिले में ऐसे लोगों का भारी नुकसान हुआ है, जो तेज आंधी और पानी में आम चुनने के लिए बागानों में पहुंच गए थे. एक आम के बगीचे में आम चुनने आए तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. जबकि मालदा जिले में मानिक चक में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिक और वृद्ध व्यक्ति की भी मौत हो गई .मरने वालों में अधिकांश ग्रामीण थे. यह सभी लोग घर से बाहर आम के बागान में थे.
दोपहर बाद अचानक आसमान में अंधेरा छा गया और तेज गति से हवा चलने लगी. कुछ ही देर में बारिश भी होने लगी.इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और लोग इसकी चपेट में आते चले गए. सिलीगुड़ी वासी इस घटना से बुरी तरह डरे हुए हैं. इसलिए आंधी और आकाशीय बिजली की आशंका मात्र से ही डर जाते हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर बंगाल के लोगों को अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के कुछ इलाकों में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है.लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. सिलीगुड़ी में बढ़ती गर्मी के बीच नारियल पानी, गन्ने का रस, तरबूज और कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)