सिलीगुड़ी: मेडिकल के मुर्दाघर में अज्ञात शव का अंबार लगा हुआ है अधिकांश फ्रीजर बेकार है | नतीजन उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में मुर्दाघर की दुर्गंध को सहन करना मुश्किल हो गया है | मुर्दाघर से निकलने वाली दुर्गंध के कारण यहां आने वाले मरीज और उनके परिवार वाले परेशान हो रहे हैं, वैसे भी आए दिन मेडिकल में लापरवाही के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन इस बार यह मामला गंभीर है | बीते अगस्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर में लगभग 52 लावारिस शव पड़े हुए थे, जबकि मुर्दाघर में सिर्फ 32 शव ही रखे जा सकते हैं, लेकिन अभी भी 16 फ्रीजर खराब है | कार्य विभाग ने पहले ही खराब हुए फ्रीजर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है परिणामस्वरूप, शवों को अब शेष 14 फ्रीजर में रखा जा रहा है | उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर की इस हालत को देखकर स्थानीय लोगों के अलावा यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन हैरान है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)