सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के कावाखाली इलाके से मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और करीब 5 लाख रूपये नगद भी बरामद किए | गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को जलपाईगुड़ी में पेश किया गया | गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुकेश आलम है और वह फांसीदेवा इलाके का निवासी बताया गया है | मालूम हो कि, कल यानि 1 अगस्त को गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने कावाखाली इलाके में छापेमारी कर एक चार पहिया वाहन जब्त किया और तलाशी के दौरान 622 ग्राम मादक पदार्थ और 5 लाख रूपये नकद बरामद किए | गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
कावाखाली इलाके से मादक पदार्थ और 5 लाख नगद के साथ व्यक्ति गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- August 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 328 Views
- 1 year ago