सिलीगुड़ी के अपराध के इतिहास में जून का महीना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. जून महीने को बाहरी अपराधियों के लिए याद किया जाएगा. डकैती से लेकर एटीएम लूट और अन्य अपराधों में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों के बदमाशों की पुलिस ने शिनाख्त की थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने विभिन्न अपराधों में दूसरे राज्यों के लगभग 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसी से समझा जा सकता है कि सिलीगुड़ी में बाहरी बदमाशों का दखल बढ़ता जा रहा है.
जून महीने में पुलिस के लिए चुनौती पेश करने वाले कुछ चर्चित घटनाक्रमों में मयनागुड़ी में एटीएम लूट, चंपासारी में एटीएम लूट, हिलकार्ट रोड ज्वेलरी शोरूम डकैती, कावाखाली में डकैती की साजिश और इस महीने के आरंभ में ही ताजा मामला सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 38 का है, जहां जेवर चमकाने के बहाने एक वृद्ध व्यक्ति से बदमाशों ने सोने की चेन और अंगूठी छीन ली. वे व्यक्ति को स्प्रे से बेहोश करके फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने बदमाशों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम में भी बाहरी अपराधी का पता चला है.
विभिन्न आपराधिक घटनाओं और इनमें से अधिकतर घटनाओं में बाहरी अपराधियों की संलिप्तता ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है. पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बाहरी अपराधियों से निपटने के लिए एक रणनीति को अंजाम दिया है, जिसका नाम ऑपरेशन ऑल आउट दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस के इस अभियान में उन बाहरी लोगों की पहचान की जाएगी, जो शहर के अलग-अलग भागों में रहते हैं. पुलिस के पास उनका सारा कच्चा चिट्ठा रहेगा ताकि भविष्य में कोई अपराधिक घटना घटने पर पुलिस को उनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी में आसानी हो सके.
ऑपरेशन ऑल आउट पुलिस प्रशासन की एक सोची समझी रणनीति है. इस अभियान में पुलिस स्थानीय बदमाशों के जरिए बाहरी बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास करेगी. सिलीगुड़ी पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी एक समन्वय बनाएगी. इसके अलावा सिलीगुड़ी पुलिस ने स्थानीय किराएदारों, घरेलू सहायकों और वाहन चालकों की जानकारी को नजदीकी थाने में जमा करने को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि लोग पुलिस थाने में अपना वेरिफिकेशन कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस ऑपरेशन के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर में सीसीटीवी, नाका चेकिंग और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ सहयोग बढ़ा रही है. इसके अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर के नागरिकों से अपील कर रही है कि वह संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाएं. अपने मकान में रहने वाले किराएदारों की सूची मकान मालिक पुलिस थाने में जमा कराए. और भी बहुत से कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि सिलीगुड़ी में रहने वाले बाहरी बदमाशों की पुलिस शिनाख्त कर सके.
लेकिन पुलिस का यह अभियान तभी सफल होगा जब स्थानीय जनता का पुलिस को सहयोग मिलेगा.एक समय था, जब सिलीगुड़ी से बाहर के अपराधी सिलीगुड़ी आते, होटल अथवा लॉज में ठहरते और अपना काम करके चले जाते थे. बाद में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ में होटल और लॉज पर दबाव बढ़ाया. वर्तमान समय में बाहरी अपराधी होटल या लॉज में रुकने की बजाय बस्ती क्षेत्रों में रहने लगे हैं, जहां पुलिस की नजर उन पर नहीं पड़ सकती. वे या तो किराएदार के रूप में अथवा यहां रहने वाले अपने सगे संबंधियों के साथ रूम शेयर करके रहते हैं. ऐसे बाहरी लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए रिश्तेदारों तथा शुभचिंतकों को भी आगे आना चाहिए.
सिलीगुड़ी एक ऐसा शहर है, जहां विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. लेकिन अब वे सिलीगुड़ी के ही मूल निवासी बन गए हैं. हालांकि उनके सगे संबंधी सिलीगुड़ी आते रहते हैं. कुछ उनके साथ रह लेते हैं, तो कुछ किराए पर मकान लेकर रहते हैं. चोरी, छिनताई, लूटपाट, डकैती करने वाले बदमाशों के लिए यह शहर शुरू से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. डीसीपी राकेश सिंह बताते हैं कि सिलीगुड़ी में विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी, व्यापारी और पर्यटक आते रहते हैं. बदमाश इसका फायदा उठाते हैं. इसके अलावा यह शहर पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माना जाता है.
ऐसे संवेदनशील शहर के लिए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर होनी चाहिए. पुलिस को अपना काम ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए.अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चाहे तो कुछ कठोर कदम भी उठा सकती है. आज जरूरत इसी बात की है. बदमाशों और अपराधियों को पुलिस और कानून का खौफ दिखाना जरूरी है. तभी सिलीगुड़ी को बाहरी अपराधियों के चंगुल से आजाद कराने में सफलता मिल सकेगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)