सिलीगुड़ी: एक ओर तो जहाँ 25 दिसंबर यानी क्रिसमस की रात को पूरा सिलीगुड़ी शहर जश्न में डूबा हुआ था और इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ मादक पदार्थ तस्कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की फिराक में थे | जानकारी अनुसार भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात लगभग 10:00 बजे ईस्टर्न बाईपास इलाके में अभियान चला कर एक पिकअप में की जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी को विफल करते हुए, पिकअप वेन चालक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को भी बरामद किया | वहीं गिरफ्तार आरोपियों के नाम नजरुल इस्लाम, कृष्णा दास और बापी पाल बताया गया है | बापी पाल परेश नगर के निवासी है तो वहीं कृष्णा दास न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र के निवासी और नज़रुल इस्लाम असम के निवासी बताए गए हैं | तीनों आरोपियों को गुरुवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)