सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी गेटबाजार इलाके में छिनताई की घटना में छानबीन के दौरान न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने माटीगाड़ा इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 50 हजार रुपये बरामद किए गए। मालूम हो कि, 31 जनवरी को गेट बाजार इलाके में एक महिला के साथ 60 हजार रुपये की छिनताई की घटना घटित हुई थी | घटना के बाद महिला ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | घटना की जांच के बाद पुलिस ने माटीगाड़ा इलाके से चंदन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | वहीं चंदन मूलरूप से फाटापुकुर का निवासी बताया गया है | मालूम हो कि, छिनताई के बाद आरोपी रुपया लेकर बेंगलुरु में छिपा हुआ था और जब वह सिलीगुड़ी आया, तो उसे गिरफ्तार किया गया | बुधवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
छिनताई के मामले में पुलिस को मिली सफलता
- by Gayatri Yadav
- February 7, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8513 Views
- 1 year ago