सिलीगुड़ी: नशा विरोधी अभियान के खिलाफ भक्तिनगर थाने की पुलिस को फिर एक बार सफलता प्राप्त हुई है। कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर पीसी मित्तल इलाके से एक युवक को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पीसी मित्तल बस टर्मिनस इलाके में बेचने के उदेश्य से आया था,
लेकिन उस इलाके में भक्तिनगर थाने की पुलिस सादा पोशाक में पहले से ही धाक लगाकर बैठी हुई थी | जैसे ही उक्त युवक स्कूटी से पीसी मित्तल इलाके में पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने उस युवक को धर दबोचा और तलाशी के दौरान उक्त युवक की स्कूटी के डिक्की से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया ।
पुलिस सूत्र से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि, वह युवक कई महीने से इस धंधे में लिप्त था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी ।
आरोपी युवक का नाम सुरोजित सरकार उर्फ पिंटू और दशरथ पल्ली का निवासी बताया गया है | आज आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
भक्तिनगर थाने की पुलिस को मिली फिर सफलता !
- by Gayatri Yadav
- August 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 606 Views
- 1 year ago