सिलीगुड़ी: पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरोध में अभियान चलाने के बावजूद समाज में नशेड़ियों की तादाद बढ़ती जा रही है, नशेड़ी पुलिस प्रशासन को अनदेखा कर अपने नशे की लत को पूरा करने की कोशिश करते हैं और यही हाल एनजेपी के विभिन्न इलाकों का भी बना हुआ है जहाँ नशेड़ियों की अड्डेबाजी के कारण साधारण लोगों को परेशानियां हो रही है | एक बार फिर एनजेपी थाने की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर 20 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया | पुलिस सूत्रों के अनुसार एनजेपी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में इन दिनों नशेड़ियों का बोलबाला चल रहा है और पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है | आज भी पुलिस ने अंबिका नगर , मादानी बाजा,र मोर बाजार इलाके में छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया | जानकारी मिली है कि, गिरफ्तार लोग नशे के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं | पुलिस ने कहा है कि, समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)