सिलीगुड़ी: देर रात तक एक दुकान में जुए की महफिल सजती थी और स्थानीय लोग भी इससे परेशान हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने इस जुए की महफिल का पर्दाफाश कर दिया | बता दे कि, न्यूज़ जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने आईओसी क्षेत्र में मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां पर आइओसी संलग्न एक दुकान जुआ का अड्डा बन चुका था, वहां प्रतिरात 9 बजे से जुए की महफिल शुरू होती और देर रात तक जुआड़ी यहां पर दाव लगाते, न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर इस जुए के अड्डे में छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार लोगों के नाम मिंटू मंडल, श्रीवास मल्लिक, शंभू मंडल, गोविंदा विश्वास और पवन अधिकारी बताया गया है, पुलिस ने छापेमारी में लगभग 1 लाख रुपया भी बरामद किया,सभी गिरफ्तार लोगों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस सुजीत नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)