पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में गर्मी और दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है. लेकिन शनिवार को अचानक मौसम में कुछ बदलाव देखा गया. सिक्किम में बर्फबारी का असर सिलीगुड़ी में भी देखा गया. आज मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से आने वाले जलवाष्प और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश और आंधी तूफान की संभावना जताई है.
हालांकि सिलीगुड़ी में इसका कितना असर होगा, यह बता पाना मुश्किल है. लेकिन इसका प्रभाव पड़ना तय है. इस मौसम में सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में बारिश होती है. परंतु ऐसा पहली बार हुआ है, जब उत्तर बंगाल से बारिश गायब हो गई है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, इसलिए संभव है कि सिलीगुड़ी में भी इसका असर देखने को मिले. बारिश के साथ आंधी तूफान भी आ सकता है.
शनिवार से ही इसका प्रभाव पड़ने का अनुमान है, जो मंगलवार तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी आज सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की काफी संभावना है. सिक्किम में बर्फबारी हो रही है.अब दार्जिलिंग और कालिमपोंग के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुमान में कहा गया है कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग समेत उत्तर बंगाल के सभी 8 जिलों में गरज के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी विक्षोभ प्रबल हुआ है, जो अपने साथ बारिश और आंधी तूफान ला सकता है. अनुमान लगाया गया है कि मंगलवार तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. यानी मंगलवार तक बारिश, तूफान, गरज के आसार बने रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
अगर बारिश होती है अथवा ओले पड़ते हैं तो इससे कृषि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. आलू की खेती प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा रवी फसलों को भी नुकसान हो सकता है. किसानों को क्षति हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सिलीगुड़ी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)