सिलीगुड़ी: सिविक वॉलिंटियर के घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार और चोरी का सामान भी बरामद किया गया | बता दे कि, दोनों पति और पत्नी सिविक वालंटियर है और माटीगाड़ा थाना अंतर्गत बेलडांगी के निवासी है | सुबह पति और पत्नी अपने काम के लिए निकले थे, लेकिन जब वापस आए तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और सोने, चांदी के गाने के साथ कई सामान चोरी हो गए थे | उन्होंने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और विभिन्न सूत्रों के माध्यम से आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया | गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक दास बताया गया है | पुलिस ने इस मामले में चोरी हुए सामानों को भी बरामद कर लिया है और उन सामानों को सिविक वॉलिंटियर दंपत्ति को सौंप दिया गया | वहीं आरोपी पतिराम जोत का निवासी बताया गया है | आरोपी ने चोरी के सामानों को टेडी बेयर के अंदर बड़ी ही शातिरता के साथ छुपा कर रख दिया था, लेकिन वो पुलिस की नजरों से बच ना सका | माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने आरोपी को सोमवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)