सिलीगुड़ी के रविंद्र ने अभी से ही तिरंगा खरीद कर अपने घर पर लगा दिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के महेश ने भी अपने छोटे से कारखाने में तिरंगा लगाया है. वार्ड नंबर 5 से लेकर सिलीगुड़ी के विभिन्न भागों में आप लोगों की तिरंगे में दिलचस्पी और जज्बा देख सकते हैं. तिरंगा सिलीगुड़ी की शान है. यह जोश, शक्ति, सामर्थ्य और सुरक्षा का प्रतीक है. समय से पहले ही सिलीगुड़ी में तिरंगा अभियान एक तरह से शुरू हो गया है.
हर घर तिरंगा अभियान देशभर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. यह केंद्र सरकार का अभियान है. भारत सरकार इस अभियान के जरिए भारत के हर नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना को जगाना चाहती है. सिलीगुड़ी में अभी से ही तिरंगे की बिक्री बढ़ गई है.
इसमें कोई शक नहीं कि सिलीगुड़ी समेत बंगाल के लोगों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. 15 अगस्त और 26 जनवरी के अब तक के व्यापक कार्यक्रमों से ही इसकी झलक मिल जाती है. सिलीगुड़ी में घर-घर तिरंगा अभियान की पहले से ही शुरुआत हो गई है. अगर आप भी चाहते हैं कि अपने घर अथवा दफ्तर में तिरंगा लगाए तो नजदीकी डाकघर से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. हालांकि डाकघर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. मात्र ₹25 की कीमत में राष्ट्रीय ध्वज आपके घर पर उपलब्ध हो सकता है.
सिलीगुड़ी में प्रधान डाकघर में ₹25 में तिरंगा बेचा जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान पिछले साल शुरू किया गया था जो बेहद सफल रहा. यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में शुरू हुआ था. सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में तिरंगे की पिछले साल काफी बिक्री हुई थी. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार दीप समूह सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विधान चंद्र राय ने कहा कि इस साल उनका लक्ष्य पिछले साल के लगभग 4.5 लाख राष्ट्रीय झंडे बेचने के लक्ष्य को पार करना है.
सिलीगुड़ी में प्रधान डाकघर के अलावा अन्य स्थानों पर भी तिरंगे की बिक्री होती है. इसमें सेवक रोड, हिल कार्ट रोड, महावीर स्थान, कोर्ट मोड इत्यादि शामिल है, जहां अपनी पसंद के छोटे बड़े तिरंगे ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होती है. जबकि मात्र ₹25 में तिरंगा पाने के लिए आपको अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.
सिलीगुड़ी में तिरंगे का काम करने वाले कुछ कारीगरों ने बताया कि इस बार उन्हें काफी संख्या में आर्डर प्राप्त हुए हैं. समय कम है जबकि ऑर्डर अत्यधिक है. अब और आर्डर लेना बंद कर दिया गया है. क्योंकि समय पर हम उसे पूरा नहीं कर सकते. कारीगरों ने बताया कि रात रात भर जाग कर तिरंगा तैयार किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के कारीगर तिरंगा तैयार करने में सबसे आगे रहते हैं. उनके पास बिहार ,आसाम और सिक्किम जैसे राज्यों से काफी संख्या में ऑर्डर मिले हैं.
सिलीगुड़ी के लोगों में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति का जज्बा इस कदर कूट-कूट कर भरा हुआ है कि अपने वाहन बाइक, साइकिल, कार, स्कूटर, बस, छोटी गाड़ियां, टैक्सी, टोटो, सिटी बाइक, घर ,आंगन, दफ्तर ,सड़क ,चौराहे, मोहल्ले यानी सर्वत्र झंडे लगते देख सकते हैं. किसी अन्य जरूरी कार्य के लिए पैसा हो या ना हो लेकिन झंडा खरीदने के लिए उनके पास पैसे हो जाते हैं. इसे वह नहीं भूलते. यह जज्बा सिलीगुड़ी के लोगों की राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है!