सिलीगुड़ी: बंगीय हिंदू महामंच ने 10 वर्षीय नाबालिग के साथ शारीरिक उत्पीड़न को लेकर कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शित किया | इस मामले को लेकर बंगीय हिंदू महामंच के सदस्य ने बताया कि, 12 फरवरी को माटीगाड़ा खोलायबख्तरी इलाके में एक 10 वर्षीय नाबालिग के साथ मोहम्मद मिनाज नामक व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया | मोहम्मद मिनाज जो डेंटल क्लिनिक चलाता है और बच्ची वहां दांत दिखाने गई थी, तभी मोहम्मद मिनाज ने मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन नाबालिग किसी तरह भाग निकली और अपने घर पहुंची | जब बच्ची की माँ ने उसे पूछा की क्या हुआ, तब उसने अपनी माँ को सारी घटना बताई | बंगीय हिंदू महामंच के सहयोग से परिवार ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई | पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया | वहीं इस घटना की निंदा करते हुए बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)