March 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में बारिश व ठंड ने पर्यटकों की बढ़ायी मौज!

इस समय दार्जिलिंग में प्रकृति का अद्भुत स्वरूप देखने को मिल सकता है. समतल में कभी गर्मी, कभी बरसात तो कभी मिला-जुला स्वरूप होता है. तो वहीं पहाड़ में गुलाबी ठंड और विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की रंगीन चहल पहल से ऐसा लगता है कि जन्नत यहीं पर है. इस समय काफी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग की वादियों में सैर कर रहे हैं. अगर घूमने का असली मजा लेना हो तो इस समय पहाड़ आपकी यह इच्छा पूरी कर सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही आज सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. पहाड़ पर भी यह खूबसूरत नजारा देखा गया. आज सुबह अचानक से मौसम में बदलाव और अंधेरे ने यह संकेत दे दिया कि जमकर बारिश हो सकती है. हुआ भी ऐसा ही. कुछ देर की बारिश ने मौसम को बड़ा खुशगवार बना दिया. सिलीगुड़ी में पिछले दो दिनों से शुरू हुई गर्मी से लोगों को निजात मिली.

ऐसा लगता है कि पहाड़ में ठंड लौट गई है. ऐसे में पर्यटकों की मौज बढ़ जाती है. दार्जिलिंग के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों ने बारिश और ठंड का भरपूर मजा लिया. चटकपुर फॉरेस्ट विलेज, इंद्राणी फॉल्स आदि इलाकों में पर्यटक निकले और प्रकृति के विहंगम स्वरूप का नजारा लिया. इस समय दार्जिलिंग में कोहरा देखा जा रहा है. हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल जाती है. लेकिन जल्द ही मौसम बदल जाता है.

जब पर्यटकों को गर्म कपड़ों में इधर-उधर घूमते देखा जाता है तो ऐसा लगता है कि यहां ठंड लौट गई है. दार्जिलिंग के चौरस्ता पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड रही है. इसी तरह से नेहरू रोड, गांधी रोड पर भी पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा रही है. सोनादा में चटकपुर फॉरेस्ट विलेज, इंद्राणी फॉल्स आदि स्थलों पर पर्यटक पहाड़ का विहंगम दृश्य देख रहे हैं. इसके साथ ही प्रकृति के मनभावन स्वरूप का भी दीदार कर रहे हैं.

इस समय दार्जिलिंग में होम स्टे और होटल के व्यवसाय में तेजी आई है. अनेक लोगों की रोजी-रोटी होमस्टे के जरिए चल रही है. बहुत से लोगों ने अपने घर में ही पेइंग गेस्ट के रूप में पर्यटकों को रखना शुरू कर दिया है. इससे उन्हें आय भी प्राप्त हो रही है. यहां दार्जिलिंग में घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल हैं, जिनमे टाइगर हिल, चटकपुर फॉरेस्ट विलेज, इंद्राणी फॉल्स, रॉक गार्डन, चिड़ियाघर आदि शामिल है. पर्यटक घूम तक चहल-पहल कर रहे हैं. आगे मौसम क्या होगा, यह कोई नहीं जानता.लेकिन वर्तमान में पहाड़ में बहार ही बहार है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *