December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में बारिश और पहाड़ में बर्फबारी!

इस मौसम की पहली बारिश होने से सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. आज सिलीगुड़ी में सुबह मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा गया. लेकिन दोपहर बाद अचानक से ही बादलों ने धूप को ढक लिया और उसके बाद कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई और उसके बाद अचानक से ठंड बढ़ गई.

पिछले दो दिनों से सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी, वर्षा और ठंडी हवाओं के बीच मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट ले ली है. सिलीगुड़ी में दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही चक्रवाती फेंगल की जानकारी दी है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन चुका है. यह 25 नवंबर तक गहरे दबाव में आ सकता है.

पहाड़ों पर सर्दी पड़नी शुरू हो चुकी है. अब मैदानी इलाकों खासकर सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, उत्तर बंगाल के अन्य जिलों और Dooars के क्षेत्र में सर्दी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगी. आज सिलीगुड़ी में दोपहर बाद मौसम अचानक से बदल गया. हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई, जिसके कारण ठंड बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं. पिछले दो दिनों से पूर्वी सिक्किम के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है. उधर दार्जिलिंग के संदकफू में भी बर्फबारी हुई थी. इससे पहाड़ों के साथ साथ सिलीगुड़ी के मौसम में भी ठंड बढ़ गई है.

सिक्किम और दार्जिलिंग से मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ सिक्किम में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. नाथुला इलाके में भारी बर्फबारी की जानकारी मिली है. इसके अलावा तोशाम लेक, गनाथ़ंग वैली, आदि क्षेत्रों में तेज हवाएं और बारिश हुई है. इससे पूरे सिक्किम में ठंड बढ़ गई है. सिक्किम घूमने आए पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद उठाया. वहीं पिछले दिनों दार्जिलिंग के संदकफू में हुई बर्फबारी में एक पर्यटक की मौत हो गई थी.

जानकार मानते हैं कि सर्दियों में बर्फबारी से पर्यटकों को दूर रहना चाहिए. इससे उनके स्वास्थ्य का जोखिम बढ़ जाता है. हालांकि अनेक पर्यटक तो पहाड़ों पर बर्फबारी देखने ही आते हैं. जैसे ही बर्फबारी होती है, वह बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंक कर पर्यटन का आनंद उठाते हैं. सिक्किम में कुछ पर्यटकों को बर्फबारी का लुत्फ उठाते देखा गया.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में जो तूफान उठा है, उसके कारण भी बंगाल पर उसका असर पड़ने वाला है. यह तूफान धीरे-धीरे आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और तमिलनाडु की ओर बढ़ता जाएगा. यह 26 और 27 नवंबर के बीच श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है. सऊदी अरब ने तूफान का नाम फेंगल रखा है. 26 नवंबर को यह तूफान तमिलनाडु के तट से टकराएगा और वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

कुल मिलाकर पहाड़ों पर बर्फबारी और देश के कई इलाकों में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण बारिश होने से अगले दो-चार दिनों में पूरे देश में ठंड बढ़ जाएगी. बंगाल से सटे बिहार और दूसरे राज्यों में बढती ठंड के बीच कोहरे ने वातावरण को जैसे ढक लिया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *