August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bsf Rakshabandhan siliguri westbengal उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

बीएसएफ परिसर, कदमतला में उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया रक्षाबंधन !

कदमतला, 09 अगस्त 2025: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) परिसर, कदमतला में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ-साथ सुरक्षा, विश्वास और सद्भाव के शाश्वत बंधन को भी याद किया गया, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र की सुरक्षा में बीएसएफ के समर्पण का प्रतीक है।

कार्यक्रम में बीएसएफ उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक श्री मुकेश त्यागी ने सभी जवानों और उनके परिवारों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन का उत्सव नहीं, बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा के प्रति अटूट निष्ठा और भाईचारे का प्रतीक भी है।

रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं और समाजसेवी संगठनों की महिलाओं ने जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया। सीमाओं पर तैनात रहकर अपने परिवारों से दूर रहने वाले जवानों ने इस भावपूर्ण पहल के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।

उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टर मुख्यालयों और बटालियनों में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया, ताकि सीमाकर्मियों को “घर से दूर घर” जैसा अनुभव मिल सके।

कदमतला स्थित बीएसएफ ने इस पावन अवसर पर अपने आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य” को दोहराते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *