August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Rakshabandhan siliguri ssb westbengal उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी स्वस्थ

एसएसबी फ्रंटियर सिलिगुड़ी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन !

सिलिगुड़ी, 09 अगस्त 2025 — शनिवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर सिलिगुड़ी परिसर में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फ्रंटियर के महानिरीक्षक (IG) श्री वंदन सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीआईजी श्री ए. के. सी. सिंह, श्री शिव दयाल, डॉ. एम. के. गुप्ता, 41वीं बटालियन के अधिकारी व जवान, तथा एसएसबी की “संदिक्षा” इकाई की सदस्याएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में सिलिगुड़ी के कई प्रमुख शिक्षण संस्थान, विद्यालय और सामाजिक संगठन शामिल हुए, जिनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, नॉर्थ प्वाइंट रेजिडेंशियल स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, ओलिविया एनलाइटेंड इंग्लिश स्कूल, सारदा विद्या मंदिर, इनर व्हील क्लब और सीमांत चेतना मंच, सिलिगुड़ी प्रमुख रहे। इसमें प्रोफेसर, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविता पाठ, पाइप बैंड प्रदर्शन, हथियारों की प्रदर्शनी और छात्राओं व बहनों द्वारा एसएसबी जवानों को राखी बांधना शामिल था। इस अवसर पर आईजी श्री वंदन सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी प्रोफेसरों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अवसर सहयोग, समन्वय, प्रेम, समर्पण और देश व समाज के सर्वांगीण विकास की भावना को सशक्त करता है।

आईजी ने सभी आगंतुकों का पारंपरिक ‘खादा’ पहनाकर सम्मान किया और कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां विशेष क्षण बनाती हैं और भविष्य में भी इन्हें जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम का समापन फ्रंटियर सिलिगुड़ी के द्वितीय-इन-कमांड श्री नवीन कुमार राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *