सिलीगुड़ी: रामकृष्ण मिशन को आखिरकार उनकी जमीन मिल गई, आज भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सेवक हाउस में रामकृष्ण मिशन के संतों को प्रवेश कराया और मिशन की संपत्ति एक बार फिर संतों को सौंप दिया गया है |
दरअसल बीते रविवार सालूगाड़ा में रामकृष्ण मिशन सेवक हाउस पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की घटना को लेकर सिलीगुड़ी के साथ पूरे राज्य में काफी बवाल मचा, यहां तक की रामकृष्ण की जमीन पर कब्जा को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे थे |
वही मिशन की जमीन पर कब्जा करने के मामलें को लेकर सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया, जिससे मिशन की जमीन पर राजनीति भी शुरू हो गई |
यह मामला 4 दिनों से शुखियों में बना हुआ था, जिसको लेकर पुलिस के ऊपर भी दबाव काफी बढ़ गया था |
लेकिन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने माहौल की गंभीरता को समझते हुए संक्रियता से मामले की जांच करते हुए घटना के तीन दिन बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को पांच दिनों के रिमांड पर लिया |
बता दे कि, रविवार को भू माफियाओं ने सेवक हाउस में रहने वाले रामकृष्ण मिशन के संतों को निकाल दिया था, जिसके बाद इस हाउस पर किसी और का कब्जा न हो जाए, इसके लिए पुलिस ने उक्त जमीन पर पुलिस की तैनाती कर दी थी, ताकि यह मामला ज्यादा ना बढ़ पाए |
इसके बाद आज भक्ति नगर थाने के आईसी के नेतृत्व में सेवक हाउस में रामकृष्ण मिशन के संतों को प्रवेश कराया गया साथ ही मिशन की जमीन का दाईत्व संतों को सौंप दिया गया | इस विषय पर जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन के साधरण संपादक शिवो प्रेमानंदो महाराज ने बताया कि, पुलिस ने आज यहां रहने वाले संतों को जमीन सौंप दिया है, फिर से यहां पर दैनिक कार्य शुरू किया जाएगा, साथ ही उन्होंने इस जमीन को लेकर जो समस्या हुई, जल्द ही न्याय मिलने की उम्मीद जताई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)