November 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

RED ALERT:24 घंटों में समतल व पहाड़ में मूसलाधार बारिश व भूस्खलन!

पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी, समतल और पहाड़ में बारिश हो रही है. सिलीगुड़ी में तो रिमझिम बारिश हो रही है. लेकिन जैसा कि मौसम विभाग की ओर से बताया गया है, अगले 24 घंटों में यहां जोरदार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का अधिक खतरा बढ़ गया है. उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों जैसे अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, दार्जिलिंग आदि जिलों में भारी से भारी बारिश होगी.

मौसम विभाग की ओर से संभावना व्यक्त की गई है कि उत्तर बंगाल के कई जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ में भूस्खलन की गति भी बढ़ सकती है. पिछले दो दिनों से दार्जिलिंग और सिक्किम के क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. मंगलवार को 28 माइल इलाके में भारी भूस्खलन हुआ था. बारिश और भूस्खलन के चलते सिलीगुड़ी दार्जिलिंग राष्ट्रीय राजमार्ग 55 का मरम्मत कार्य भी अधर में लटका हुआ है. अगले 24 घंटों में लगातार और जोरदार बारिश के चलते नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मंगलवार से जारी बारिश से पहाड़ में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. समतल में महानंदा समेत विभिन्न छोटी बड़ी नदियों में जल प्रवाह तेज हो गया है. नौका घाट इलाके में महानंदा नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है. दार्जिलिंग, कालिमपोंग आदि इलाकों में मंगलवार शाम से ही बारिश हो रही है. भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है. लगातार बारिश के कारण राजवाड़ी के नजदीक सीदरा बुंक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. लोच नगर में भी सड़क जमीन के अंदर समा गई है. दार्जिलिंग शहर में नाला उफनने लगा है और रास्ते पर पानी बह रहा है. चाय बागान इलाकों में भी भूस्खलन के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल पिछले कई दिनों से तप रहा था. सोमवार को बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन उसके बाद से बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कम से कम दो दिनों तक लोगों को भीषण बारिश का सामना करना पड़ सकता है. जबकि पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं देखी जा सकती हैं. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से आज हिमालय क्षेत्र उत्तर बंगाल और सिक्किम में जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. कई इलाकों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

इनमें दार्जिलिंग, कालिमपोंग,जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिला शामिल है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है. आज इन इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है जिसका जन जीवन पर भारी असर पड़ेगा. जबकि आज कुच बिहार जिले में भारी बारिश होगी. लेकिन यहां के लिए ऑरेंज वार्निंग दी गई है. उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो वार्निंग जारी की गई है. इसका मतलब यह है कि इन क्षेत्रों में मध्यम से लेकर भारी स्तर तक की बारिश हो सकती है.

कल तक उत्तर बंगाल में बारिश का प्रकोप जारी रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में सामान्य से लेकर मध्यम और भारी बारिश की आशंका है. शनिवार अथवा रविवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *