सिलिगुड़ी: महिला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया | जानकारी अनुसार बप्पादित्य सिकदर मालदा का निवासी है लेकिन वर्तमान में वह सिलिगुड़ी शिव मंदिर इलाके के किराए के मकान में रहकर कपड़ा का कारोबार करता है | पुलिस सूत्रों के अनुसार बप्पादित्य सिकदर की मुलाकात देशबंधु पाड़ा इलाके की निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ हुई | जान पहचान के बाद दोनों के बीच मामा और भांजी का रिश्ता बना | नाबालिग के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि, बप्पादित्य सिकदर इस रिश्ते को तार-तार कर दिया और नाबालिग का दुष्कर्म किया | परिवार द्वारा आरोप लगाया गया है कि, 9 तारीख को बप्पादित्य ने घर में पूजा के बहाने नाबालिग को बुलाया और जब नाबालिग वहां पहुंची तो देखा घर पूरा खाली था, इसी का फायदा उठाकर बप्पादित्य ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया | घटना की जानकारी होने के बाद नाबालिग के परिवार की ओर से सिलीगुड़ी महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर गई | शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)