सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के गोवालटोली मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक पिकअप वैन पलट गया , इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। मालूम हो कि, यात्रियों से भरा पिकअप वैन फांसीदेवा हेलागाछ से ठाकुरगंज बिहार जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे 31 गोवालटोली मोड़ संलग्न इलाके में पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पिकअप वैन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सुचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी का इलाज चल रहा है, इसके अलावा कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं और दो की मौत हो गई है. हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है कि, ये घटना कैसे घटित हुई | बता दे, इस दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात अवरोध हो गया था, हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद यातायात सामान्य हुआ |
इस घटना में घायल हुए लोगों को तत्परता से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया | घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष व सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे और घायलों का जायजा लिया | साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए कहा कि, यह एक दुखद घटना है इस पिकअप वैन से सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन अचानक ही यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)