सिलीगुड़ी: बैंक में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है | बता दे कि,सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी में एक सरकारी बैंक में चोरी की घटना घटित हुई और यह चोरी की घटना बीते शुक्रवार को हुई थी | शनिवार और रविवार को बैंक बंद था,सोमवार जब बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा की, बैंक का सामान बिखरा पड़ा था और कार्य स्थल से चार कंप्यूटर गायब थे, बैंक कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी | वहीं दावा किया जा रहा है कि, चोरों ने तिजोरी को हाथ तक नहीं लगाया | पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है | बैंक सूत्रों से जानकारी मिली है,इस बैंक के नीचे एटीएम भी स्थित है, बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि, शुक्रवार रात करीब 11:18 में दो लोग अपने चेहरे को ढक कर बैंक के अंदर घुसे, पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं और बैंक में चोरी की घटना को लेकर उस क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)