दार्जिलिंग: रोशन गिरि ने आज संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए बताया कि गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा जीटीए से खुद को अलग कर रही है इसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, प्रधान मंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है | इस दौरान रोशन गिरि ने यह भी बताया कि हमारी मांग गोरखालैंड ही है लेकिन इसको लेकर हम पहाड़, तराई , डुवार्स में किसी तरह की परेशानी नहीं चाहते हम केंद्र से ही बात करेंगे | इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को अहम बताया |
राजनीति
संवाददाताओं से मुखातिब हुए रोशन गिरि !
- by Gayatri Yadav
- January 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 705 Views
- 2 years ago
