हर महीना कुछ ना कुछ देता और लेता भी है. सरकार की पॉलिसी ऐसी है कि हर महीने में कुछ नए-नए बदलाव होते हैं. अथवा बदलावों को लागू किया जाता है. अगस्त का महीना आपकी जेब पर बोझ बढ़ाएगा या घटाएगा, बहुत से लोग अभी से ही सोचना शुरू कर दिए हैं.
इस महीने 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा संबंध आपकी जेब से है. इनमें क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई पेमेंट, एलपीजी इत्यादि है. हालांकि एलपीजी गैस सिलेंडर के मामले में उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है. बहुत संभव है कि तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती करे.
अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती है. क्योंकि 11 अगस्त से एसबीआई ने को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला किया है. वर्तमान में एसबीआई यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, इलाहाबाद बैंक आदि के साथ मिलकर कुछ Elite और Prime कार्ड पर 50 लाख से लेकर 1 करोड रुपए का कवर दे रही है. वह बंद हो जाएगी.
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य की समीक्षा करती है. इसके अनुसार गैस का मूल्य घटता और बढ़ता है. बहुत बार इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के मूल्य में कमी काफी समय से देखी जा रही है.
सरकार ने पहले ही संकेत दे दिया है कि अगर तेल का मूल्य इसी पर बना रहता है तो आने वाले महीनों में पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में कमी की जा सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि अगस्त महीने में रसोई गैस के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के मूल्य में कमी का प्रभाव पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि 1 अगस्त से रसोई गैस के दाम में कटौती की जा सकती है. लेकिन यह कटौती कितनी होगी, अभी से बताना मुश्किल है.
और सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यूपीआई को लेकर है. इसका सीधा-सीधा असर आपकी जब पर पड़ने वाला है. 1 अगस्त से यूपीआई को लेकर कई नए नियम लागू हो रहे हैं. अगर आप नियमित तौर पर पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि का व्यवहार करते हैं तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई के नए नियम जान ले.
आप एक दिन में यूपीआई एप से सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे. मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स को एक दिन में 25 बार से अधिक चेक नहीं किया जा सकेगा. इसी तरह से अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो 1 दिन में तीन बार ही चेक कर सकेंगे. इसलिए अगर आप यूपीआई प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो यह जानना आपके लिए काफी जरूरी है.
1 अगस्त से सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है और इसका सीधा असर परिवहन पर पड़ने वाला है. बहुत संभव है कि इस बार इसमें बदलाव देखने को मिले. क्योंकि अप्रैल महीने के बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगस्त महीने में ही जीएसटी को लेकर काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में कुछ वस्तुओं से टैक्स को कम किया जा सकता है.