सिलीगुड़ी: राजगंज आईएटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान मोहम्मद के बेटे राहुल मोहम्मद पर जलपाईगुड़ी फाटापुकुर संलग्न पानीकौरी टोल प्लाजा क्षेत्र में वाहनों से अवैध टोल वसूलने का आरोप लगाया गया है। उस शिकायत के आधार पर राजगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात टोल प्लाजा से राहुल मोहम्मद को हिरासत में लिया, आज उन्हें जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टोल प्लाजा कर्मचारी राहुल को गाड़ियों से ज्यादा पैसे वसूलने के आरोप में हिरासत में लिया गया था | दूसरी ओर इस मामले को लेकर आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष तपन डे ने कहा कि,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है यदि कोई दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए | वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता निताई मंडल ने कहा कि, सत्ताधारी दल के नेता अवैध तरीके से पैसा इकट्ठा कर रहे है, जनता को लूट रहे है पुलिस को मामले की छानबीन करनी चाहिए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)