सिलीगुड़ी: एनजेपी थाने की पुलिस ने संजय राय उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि, संजय राय असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहता है, कई बार आपराधिक मामलों में उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है, लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है | बीते 5 अक्टूबर को भावेश मोड़ संलग्न एक आभूषण की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी | उसके बाद इस मामले को लेकर एनजेपी थाने में लिखी शिकायत दर्ज की गई थी | पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय राय उर्फ लादेन और रिजु विश्वास बताया गया है, दोनों कुख्यात आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, तो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)