January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

सड़क हादसे के बाद स्कूटी चालक ने की मारपीट !

सिलीगुड़ी: महालय की सुबह सड़क हादसे के कारण सुकना क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया | बता दे कि, एक वाहन जब इस इलाके से गुजर रहा था, तब अचानक टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया , इस हादसे में एक स्कूटी चालक बाल-बाल बचा | इस हादसे से स्कूटी चालक आक्रोशित हो गया और उसने बेरहमी से वाहन चालक की पिटाई कर दी, जिसमें वाहन चालक लहूलुहान हो गया | इस दुर्घटना के बाद उस क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई, सूचना मिलती ही सुकना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया | वहीं पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया | इस मारपीट में घायल हुए वाहन चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सुकना स्वास्थ केंद्र ले जाया गया | स्कूटी चालक का नाम संतोष बताया गया है और वह सुकना इलाके का निवासी है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *